निचलौल: सिसवा सीएचसी में महिला स्वीपरों का सम्मान 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत, मिला टॉर्च, छाता व घड़ी
सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 30 महिला दाई व स्वीपरों को सम्मानित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. ईश्वरचंद्र विद्यासागर और वृंदावन इंटरप्राइजेज की अनिता देवी जायसवाल ने संयुक्त रूप से उन्हें टॉर्च, छाता और घड़ी भेंट