विद्युत बिल जमा न करने पर जूनियर इंजीनियर ने कस्बा हनुमन्तपुरा के एक पूरे मोहल्ले की विद्युत सप्लाई काट दी। दस दिन से विद्युत सप्लाई बंद होने से मुहल्ले की जनता में ऐसी भीषण हाड़ कपाऊ ठंड में हा-हाकार मचा है। राजा बाबू जूनियर इंजीनियर विद्युत उपकेंद्र ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बताया कि बिल जमा करा दिए है, तो आज लाइट जोड़ दी जायेगी।