कुंडम: तिलसानी रोड पर ऑटो की टक्कर से 3 बाइक सवारों की मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार, ASP ने लोगों से की अपील
बीती दोपहर तिलसानी में बाइक सवार छोटेलाल उसके दामाद संतर सिह और नाती राहुल सिंह की हुई मौत मामले में फरार आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।वही मामले में जानकारी देते हुए ASP अंजना तिवारी ने सोमवार दोपहर 2 बजे बताया की बाइक में सवार एक ही परिवार की लोडिंग ऑटो की टक्कर से मौत हो गई थी।asp ने अपील की है कि सभी हेलमेट लगाए।