वैर: हलैना थाना पुलिस ने जियो कंपनी के टॉवर से चोरी हुई 3 बैटरियों को 3 घंटे में बरामद कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Weir, Bharatpur | Sep 23, 2025 मंगलवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को गांव बेरी और आमोली के जियो टावर से चोरी हुई 3 बैटरियों की घटना दर्ज कर पुलिस ने सघन तलाशी और नाकाबंदी शुरू की। कंपनी कर्मचारियों के सहयोग से बाणगंगा नदी, सरसैना और जहानपुर रोड इलाके में तलाश के बाद आरोपी इन्दर पुत्र दीपचंद और अनूप पुत्र सोहनलाल निवासी तालचिड़ी थाना सलैमपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया