खोदावंदपुर: शारदीय नवरात्र शुरू, कलश स्थापन के लिए गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा
कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। सोमवार को सुबह करीब दस बजे शारदीय नवरात्र के मौके पर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के तारा बरियारपुर, बाड़ा, मसुराज, तेतराही, चलकी, नारायणपुर, सागीडिह, मेघौल, पथराहा, चकयद्दु मालपुर गाँव के दुर्गा मंदिरों में विधि विधान के साथ कलश स्थापना की गयी। साथ ही पंडितों द्वारा दुर्गा शप्त शती का पाठ शुरू किया गया।