सलोपाट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक रात में 500 पेटी चंडीगढ़ व 105 पेटी राजस्थान निर्मित अवैध शराब जब्त अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सलोपाट थाना पुलिस ने एक ही रात में दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए कुल 605 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 52 लाख रुपये बताई गई है।