सोनपुर: गजग्राह चौक से गोला बाजार तक नारकीय स्थिति, जलजमाव और स्ट्रीट लाइट की समस्या
Sonepur, Saran | Sep 23, 2025 मंगलवार को शाम 7बजे एक नारकीय स्थिति सोनपुर में देखने को मिला।खास करके सोनपुर रेलवे स्टेशन से गोला बाजार तक स्थिति बहुत ही दयनीय है।सड़क पर जहा लगातार जलजमाव है तो दूसरी तरफ स्ट्रीट लाइट की नहीं जलना बड़ा मुसीबत बन गया है।जिससे रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को और दुकानदार सहित राहगीरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।