बैरिया: बैरिया बसस्टैंड पर उचक्कों ने महिला का सोने का मंगलसूत्र, कान के टप्स और ₹3200 उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी
बैरिया बस स्टैंड पर एक महिला से शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे के लगभग उचक्कों ने मंगलसूत्र,कान का टप्स और 3200 रुपए पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित महिला ने इस संदर्भ में बैरिया पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।पुष्पा देवी पत्नी रमेश पासवान निवासिनी धतूरी टोला थाना दोकटी अपने घर से बलिया कचहरी जाने के लिए बैरिया बस स्टैंड पर बस पकड