जलालपुर: जलालपुर नगर के युवाओं को नशा अपने आगोश में समेट रहा है
बुधवार 1:00 बजे नगर के दलाल टोला मोहल्ले में बने एक शौचालय में ड्रग्स का इंजेक्शन लेकर बड़े युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जलालपुर नगर की युवाओं को नशा करने का चलन बढ़ता जा रहा है जिससे समाज तमाम समाज सेवी चिंतित है