बता दे कि, गत वर्ष इस तरह घना कोहरा के कारण विपरीत दिशा से आ रही वाहनों के नहीं दिखने से ग्राम बालोदगहन, मुजालगोंदी, धनोरा, तार्री जैसे विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी युक्त हवा आने की वजह से शनिवार को अधिकांश समय बादल छाए रहे।