मनासा: चीताखेड़ा-चैनपुरा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो गंभीर घायल, मौके पर हड़कंप
बुधवार शाम चीताखेड़ा-चैनपुरा मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने जोरदार टक्कर में भिड़ गईं। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए,हादसे में कल्याणपुरा निवासी चतरू लाल तथा चैनपुरा निवासी पवन पिता शिवनारायण मीणा गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल रतलाम रेफर किया गया