अनूपपुर: चचाई रोड पर काले नाग का रेस्क्यू, सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव ने सुरक्षित पकड़ा
चचाई रोड स्थित यादव ढाबा के आगे काला नाग सांप दिखाई देने से आसपास हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। रेस्क्यू के दौरान श्री कौशल प्रसाद राठौर भी मौजूद रहे। समुदाय ने सर्प प्रहरी के कार्य की सराहना की।