लखीमपुर: दीपों के पर्व पर सुरक्षा के साथ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने वीडियो जारी कर जनपदवासियों से सावधानी की अपील की
दीपों का पर्व, सुरक्षा के संग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने वीडियो जारी कर जनपद वासियों से की सावधानी की अपील”। आज 20 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार समय करीब सुबह के 11:00 बजे मुख्य अग्नि शमन अधिकारी ने वीडियो जारी कर जनपद वासियों से की अपील।