बांसवाड़ा: एमजी अस्पताल में अज्ञात महिला का शव मिला, पोस्टमार्टम कर वागड़ बने वृंदावन की टीम को सौंपा गया
शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में रविवार शाम को अज्ञात महिला की एमजी अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और अज्ञात महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। आज मंगलवार दोपहर दोपहर 3:30 बजे कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई राकेश ने बताया कि परिजनों की तलाश के लिए जिले के सभी थानों में अज्ञात महिला का फोटो वायरल किया था।