सूरतगढ़: राकेश बिल्डर्स को हराकर कालड़ा किंग्स बने APL-4 क्रिकेट टूर्नामेंट के चैंपियन, ट्रॉफी और ₹51,000 की नकदी से नवाजा गया
सूरतगढ़ के पुराने पशु चिकित्सालय मैदान मे चल रहे अरोड़वंश प्रीमियर लीग (APL- 4) में रविवार रात फाइनल खेला गया। इस मुकाबले मे राकेश बिल्डर को 10 विकेट से हराकर कालड़ा किंग्स ने ट्रॉफी और ₹51000 की नकदी पर कब्जा जमाया। इससे पहले बैटिंग करने उतरी राकेश राकेश बिल्डर्स की टीम ने 8 और मे 7 विकेट खोकर 40 रन बनाए। कालड़ा किंग्स ने यह लक्ष्य 5 ओवर में ही हासिल कर लिया।