गोमिया: कोनार डैम के पास सड़क हादसे में कार चालक की मौत, महिला और बच्चे घायल
Gumia, Bokaro | Sep 27, 2025 बोकारो और हजारीबाग जिलों की सीमा पर स्थित कोनार डैम के पास शनिवार को सड़क हादसे में 40 वर्षीय कार चालक संतोष नायक की मौत हो गई।वही महिला सुषमा रानी समेत बच्चे घायल अरनव और आरव गंभीर रूप से घायल हो गया।समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि यह सभी दांतू निवासी भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक के भाई मिथलेश नायक की कार शनिवार को कोनार डैम के पास हादसे का शिकार हो गई।