रावतभाटा: गुर्जर समाज ने निभाई सदियों पुरानी परंपरा, रावतभाटा में तालाब किनारे श्राद्ध तर्पण संग बेल पकड़ने की रस्म से गूंजी आस्था
गुर्जर समाज के बुजुर्गों ने मंगलवार दोपहर 3 बजे बताया कि रावतभाटा में दीपावली के मौके पर आज गुर्जर समाज ने पूर्वजों की स्मृति में अद्भुत श्राद्ध परंपरा निभाई। सैकड़ों लोग तालाब किनारे पहुंचे और जल में तर्पण कर पितरों को याद किया। इसके बाद समाज की अनोखी रस्म ‘बेल पकड़ने’ का आयोजन हुआ, जिसमें पीपल पत्तियों और घास से बनी बेल को पुरुषों ने एक साथ पकड़ा। हर परिवा