नगरोटा बगवां: गांव ओच्चा मस्सल से लापता महिला को तलाशने पहुंची पुलिस, साथ में ट्रेकर डॉग भी मौजूद: थाना प्रभारी चमन कुमार
गांव ओच्चा मस्सल में आज 4 बजे के लगभग इसी गांव की महिला जो की 7 दिन पूर्व लापता हुई थी। उसकी तलाश में आज नगरोटा पुलिस ने स्पेशल सर्च अभियान चलाया। थाना प्रभारी चमन कुमार ने जानकारी दी की इस अभियान में धर्मशाला से 50 पुलिस बल ट्रेकर डॉग के साथ पहुंचे। चमन कुमार ने कहा लापता महिला का सब जगह तलाश करने पर अभी तक पता नहीं लग सका। पुलिस आगे भी तलाश जारी रखेगी।