पत्थलगांव: तमता सहकारी समिति में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया, धान बेचने आए किसान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया
पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता के सहकारी समिति में धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम पंचायत कोड़केल खजरी के किसान मधु कुबेर गुप्ता ने सीजन का पहला टोकन कटाया था जिसमें किसान खुद अपने मोबाइल से टोकन तूहर हाथ ऐप के माध्यम से टोकन लिया था। समिति में सरपंच संघ के अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह के द्वारा किसान का फूल माला पहना कर सम्मानित