तिंवरी: उम्मेद नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी
कस्बे के उम्मेद नगर स्थित नट बस्ती में बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कमलेश पुत्र प्रेमाराम (निवासी उम्मेद नगर, नट बस्ती) के रूप में हुई है।सूत्रों के अनुसार कमलेश का शव उसके घर से थोड़ी दूरी पर पड़ोसी के मकान में मिला।घटना की जानकारी मिलते ही तिंवरी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कि।