रतलाम नगर: हाट की चौकी क्षेत्र में युवक ने चाकू से किया जानलेवा हमला, घायल अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी
रतलाम में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाएं गंभीर मुद्दा बन गई है। ऐसा ही एक और मामला दीनदयाल थाना क्षेत्र से सामने आया है। हाट की चौकी क्षेत्र में एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पिता और उसके 3 बेटे घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। मामला शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 के आसपास का बताया जा रहा है।