गुरुग्राम: रोहतक: दूल्हा गुरुग्राम से हेलीकॉप्टर में दुल्हन को लाया, ससुराल में हुई अनोखी विदाई, ₹5 लाख का चॉपर
रोहतक के गांव सांघी में एक युवक अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर घर पहुंचा। दुल्हे ने गुरुग्राम से 5 लाख रुपए में हेलीकॉप्टर बुक किया था। यह घटना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गई। गांव सांघी निवासी नवीन की बारात गांव सीसर खास गई थी। शादी के बाद नवीन अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर गांव सांघी पहुंचा।