नीमडीह: लाकड़ी में चौथे दिन भी घायल हाथी का वन विभाग की टीम ने किया इलाज
नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लाकड़ी और चातरमा गांव में वन विभाग और डाक्टरों क़े टीम ने घायल हाथी का चौथे दिन रविवार की दोपहर करीब एक बजे भी जंगल में जाकर ईलाज किया. चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग ने गुजरात के डॉ टीम और नीमडीह के प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी के के चौधरी, रेंजर, डीएफो, फोरेस्टर कुल 35 लोंग डॉक्टरों की टीम के सा