त्योंथर: दीपक लेने निकले युवक की दुर्घटना में मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
Teonthar, Rewa | Oct 20, 2025 समूचा देश दीपावली मना रहा है लेकिन दीपावली के लिए घर से दीपक लेने के लिए निकला एक युवक एक्सीडेंट का शिकार हो गया आपको बता दे बोलेरो बहन ने युवक को जोरदार मार दी इसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई देर रात की घटना बताई जा रही है पुलिस ने पीएम करने के बाद शव को आज दिनांक अक्टूबर 2025 के शाम तकरीबन 6:30 बजे परिजनों के हवाले किया है ।