गुलाना: गुलाना में गोवर्धन पूजा पर्व: महिलाओं ने गोबर से पर्वत बनाकर गोवंश का पूजन किया
गुलाना सहित अंचल में बुधवार दोपहर 1 बजे को गोवर्धन पूजा का पर्व पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अकोदिया, गुलाना और ग्रामीण इलाकों की महिलाओं ने एकत्रित होकर भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने अपने घरों के बाहर गाय के गोबर से पर्वत की आकृति बनाई। इस वर्ष छह दिवसीय दीपोत्सव मनाया जा रहा है।