मनकापुर: गौरा में नहरों की सिल्ट/सफाई का शुभारंभ, सिंचाई व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया गया
गौरा मे सरयू नदी खंड 4 पंचदशम मंडल की 1433 फसल वर्ष के प्रस्तावित नहरों की सिल्ट/सफाई का शुभारंभ गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने मंगलवार 12 बजे किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंचाई किसानो की जीवन रेखा है और उ०प्र०सरकार उत्तम सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्य से क्षेत्र के किसानों को बेहतर पानी आपूर्ति और कृषि उत्पादन मे सुधार होगा।