झांसी: रक्सा कस्बे में यूरिया की कालाबाजारी, किसान 60 रुपये अधिक देने को मजबूर
Jhansi, Jhansi | Nov 24, 2025 रक्सा कस्बे यूरिया की कालाबाजारी, किसान 60 रुपये अधिक देने को मजबूर आपको बतादे झांसी के बबीना में रवि की फसल, विशेषकर गेहूं के लिए यूरिया की आवश्यकता के बीच किसानों को कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है। खुले बाजार में यूरिया की बोरी तय दाम से 60 रुपये अधिक में बेची जा रही है, जिससे किसान परेशान हैं। सरकार ने यूरिया की एक बोरी का दाम 280 रुपये निर्धारित