अंबिकापुर: पीढ़हा निवासी बाबूलाल पेड़ से गिरने के दौरान बाउंड्री की दीवार से लगे छड़ में जा गिरा, जिससे उसके पेट में घुसा
आज दिनांक 27 सितंबर 2025 सुबह 11 बजे अंबिकापुर के जिला अस्पताल के आपातकालीन केंद्र से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पीढ़हा निवासी बाबूलाल अपने बच्चे को सूरजपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किराया था। वही आज सुबह बाबूलाल सूरजपुर अस्पताल के बाउंड्री के अंदर ही ब्रश करने के लिए पेड़ में मुखारी तोड़ने चढ़ा था।तभी पैर फिसलने से छड़ में जा गिरा।