नेशनल हाईवे 152डी पर बुधवार की देर ट्रक व सीएनजी कार की भिड़ंत में नीरपुर गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद राजकुमार एडवोकेट, प्रवीण और रविदत्त की मौत हो गई। बचपन से साथ पले-बढ़े और हमउम्र रहे इन तीनों दोस्त साथ ही चले गए। तीनों का अंतिम संस्कार भी एक साथ ही हुआ।