गोलमुरी-सह-जुगसलाई: भुइयांडीह में बर्निंग घाट के पास अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क जाम, बस्तीवासी मुआवजा व पुनर्वास की मांग पर अड़े
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भुइयां डीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के पास जिला प्रशासन और टाटा स्टील की संयुक्त कार्रवाई में हटाए गए अवैध अतिक्रमण के विरोध में गुरुवार को बस्तीवासियों ने सड़क जाम कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने 4 बजे बताया कि करीब दो घंटे तक चले जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।