जलेसर: गांव नगला रूपी में पारिवारिक झगड़े की पंचायत करने गए दिव्यांग बिचौलिया को आरोपियों ने बेरहमी से मारा, गंभीर घायल
Jalesar, Etah | Sep 15, 2025 थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला रूपी निवासी दिव्यांग 48 वर्षीय कृष्ण पुत्र दूरवीन सिंह के साथ गांव के ही नामजद आरोपियों ने सोमवार की सुबह मारपीट कर दी गंभीर घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार एवं मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा घायल दिव्यांग ने बताया दो वर्ष पूर्व पड़ोस में उसके द्वारा बिचौलिया बनाकर शादी कराई गई थी, लड़की के साथ मारपीट कर रहे थे।