बालूमाथ: पकरी ग्राम के पास झाबर मोड़ पर पेड़ से टकराई बाइक, दो की मौत, पुलिस जांच में जुटी
रविवार सुबह करीब 8 बजे लातेहार मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी ग्राम के झाबर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा ग़या।जिसमे एक युवक और युवती की मौत हो गयी। जिनकी पहचान पूनम कुमारी 18 वर्ष पिता इंद्रदेव उरांव खपरा टोली ग्राम लावागड़ा थाना हेरहंज,अनुज उरांव पिता जगदीश उरांव 20 वर्ष पिता जगदीश उरांव ग्राम डहु थाना टंडवा चतरा के रुप मे हुई