नैनीताल: बजून के तोक दुदिला में एक मकान मलवे में दबा, दो दुधारू भैंस और एक घोड़ा मलवे में बह गए
सोमवार की रात हुई भारी बारिश के दौरान निकटवर्ती बजून गांव के तोक दुदिला में एक मकान मलवे में दब गया। जिससे मकान के गोठ में बंधे दो दुधारू भैंस व एक घोड़ा दब गया। साथ ही उपजाऊ जमीन भी मलवे में तब्दील हो गई। घटना की सूचना के बाद क्षेत्र के पट्टी पटवारी व अन्य लोग मंगलवार 8 बजे मौके पर पहुंचे हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है