तांतनगर: तांतनगर में अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की दबकर मौत, लोवाहातु गाँव के पास हादसा
सोनालिका ट्रेक्टर जो बालू लोड करने खड़कई नदी की ओर काफ़ी रफ़्तार से जा रही थी की लोवाहातु गाँव के पास मोड़ मे असंतुलित हो गया और सडक मे पलट गया जिसमे कोकचो निवासी सुभाष उराव पिता गणेश उराव उम्र 24वर्ष की मृत्यु घटनास्थल पर हो गया, पुलिस घटनास्थल पहुंच कर ट्रेक्टर को उठा कर शव को कब्जे मे ले लिया, और घटना की सुचना परिजनों को दे दिया गया, घटना 6-30वजे शुक्रवार की