बालाघाट: कोतवाली मालखाने से लाखों की रकम और जेवरात गायब, पूर्व सांसद ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की
कोतवाली पुलिस थाना के मालखाने से लाखों रुपये नगदी और कीमती जेवरात गायब होने का मामला अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने मंगलवार को शाम 4 बजे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर प्रशासन से उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह जनता के विश्वास से जुड़ा गंभीर मामला है।