हनुमना: गौरी गांव से घर जा रहे युवक की दुवगवा गांव के पास बाइक को दूसरी बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
Hanumana, Rewa | Sep 29, 2025 शाहपुर थाना क्षेत्र के गौरी गाव से अपने घर डगडौआ जा रहे युवक की बाईक मे दुवगवा गाव के समीप पीछे से आये तेज रफ्तार बाईक चालक ने ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और आज 29 सितंबर की दोपहर 2 बजे पीएम के बाद शव परिजनो को सौप दिया है।बसंत लाल प्रजापति अपने साथी संतोष साकेत के साथ गौरी गाव गया था।