लखीमपुर: लालपुर बेरियल के पास श्याम मैरिज लॉन के सामने साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर, ग्रामीण की इलाज के दौरान हुई मौत
लालपुर बेरियल पेट्रोल पंप के पास श्याम मैरिज लॉन के सामने साइकिल सवार को मारी टक्कर हादसे में ग्रामीण की हुई इलाज के दौरान मौत। आज 20 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार समय करीब दोपहर के 12:00 लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के साल ने घटना की दी जानकारी।