ऊना: वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा की धर्मपत्नी के निधन पर मुख्यमंत्री सहित अन्य ने जताया शोक
दि ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा (57) का 15 सितंबर शाम निधन हो गया। वे स्वां वूमेन फेडरेशन से जुड़ी समाजसेवी थीं। सीएम सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, डीआईपीआर निदेशक राजीव कुमार, डीसी जतिन लाल व एसपी अमित यादव सहित कई अधिकारियों ने शोक जताया और ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।