आलोट: बरखेड़ा खुर्द में विधायक मालवीय ने ग्रामीणों के साथ चौपाल पर की चर्चा
Alot, Ratlam | Sep 14, 2025 ग्राम बरखेड़ा खुर्द में विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा ग्रामीणों से मिल जन समस्याएं सुनी, विधायक मालवीय ने रविवार जानकारी देते हुए बताया की गांव में चौपाल लगा समस्याओं के जल्द निवारण का आश्वासन दिया गया वही गांव की सड़क और पुलिया की समस्याओं का जायजा लिया गया और जल्द से जल्द पुलिया निर्माण का कार्य किया जाएगा।