सरधना: जैन मिलन हॉस्पिटल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी साइड, घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सरदार नगर क्षेत्र के जैन मालिक हॉस्पिटल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक पर जा रहे एक युवक को साइड मार दी वहां की टक्कर लगते बाइक पर सवारी युवक सड़क पर गिर गया और घायल हो गया आसपास की दुकानदारों ने घायल को नगर की एक निजी अस्पताल भर्ती कराया सूचना पर पहुंचे उसके परिजन बगैर किसी कार्रवाई को उसके अपने साथ ले गए