शंभूगंज: कुर्मा पंचायत के वार्ड 12 में नल जल योजना का पाइप फटने से सड़क पर बह रहा पानी
कुर्मा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में नल जल योजना का पाइप फटने से सड़क पर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। गुरुवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे ग्रामीणों ने बताया इसकी जानकारी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दे दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हजारौ लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है। अगर अभी भी मरम्मत नहीं किया गया तो दिन प्रतिदिन पानी का बहाव और ज्यादा होता जाएगा।