बोध गया: बोधगया: मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिरसानीचक में नदी में डूबने से 1 बच्ची की मौत, 2 भर्ती
Bodh Gaya, Gaya | Sep 15, 2025 बोधगया के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मोरामर्दाना पंचायत सिरसानीचक गांव में नदी में डूबने से 1 बच्ची की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई गई।वहीं 2 बच्ची घायल हो गई है।घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है।13 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गई है। तीनों बच्ची नदी स्नान करने गई थी।