बल्लबगढ़: गांव चंदावली के पास महेंद्रगढ़ बस हादसा देख प्रशासन हुआ अलर्ट, जांची गई स्कूली बसें
महेंद्रगढ़ जिले में स्कूली बस हादसे के बाद अब संबंधित विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। ऐसा ही नजारा गांव चंदावली के पास बाईपास रोड पर देखने को मिला। यहां आरटीए विभाग ने प्राइवेट स्कूलों की बसों को जांचा। जांच के दौरान खामियां पाए जाने पर पांच बसों को बंद किया गया।