कुलपहाड़: पनवाड़ी के पाठकपुर में ओवररेट खाद और किल्लत से नाराज़ किसानों ने पाठकपुरा में किया सड़क जाम
पनवाड़ी क्षेत्र के पाठकपुरा में खाद की किल्लत और ओवररेट बिक्री से परेशान किसानों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। पाठकपुरा हरपालपुर रोड पर किसानों एवं अन्य ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में समय पर खाद नहीं मिल रही है और जो खाद उपलब्ध है, उसे निर्धारित दर से कहीं अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है।