जगदलपुर: जगदलपुर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ माता मावली की विदाई, बस्तर दशहरा का हुआ समापन, सांसद, कमिश्नर, आईजी हुए शामिल
विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व का एक अत्यंत भावुक और गरिमामय अध्याय मंगलवार को समाप्त हुआ। लगभग 75 दिनों तक चलने वाले इस अद्वितीय और अद्भुत सांस्कृतिक महापर्व की अंतिम रस्म मावली विदाई के साथ इसका समापन हो गया। हजारों की संख्या में जुटे भक्तों द्वारा अपार श्रद्धा के बीच आराध्य देवी मावली माता की डोली और छत्र को ससम्मान विदा किया गया।बस्तर राज परिवा