तमकुही राज: खेत की मेड़ पर खेलते मासूम का पैर ट्रैक्टर से कटा, उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया
तरया सुजान थाना क्षेत्र के गढ़हिया चिंता मणि गांव में सात वर्षीय प्रिंस खेत में खेलते समय ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। पैर बुरी तरह जख्मी हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत उसे तमकुहीराज सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे से गांव में मातम पसरा, लोग प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूकता की मांग कर रहे हैं।