उप वन संरक्षक के आदेश अवैध खनन, अवैध कटान,अवैध अतिक्रमण,अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई में रेंज छीपाबड़ौद व रेंज छबड़ा की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए वनपाल नाका झनझनी के ग्राम सूरजपुरा खुर्द में वन खंड झनझनी बी में अतिक्रमियों के द्वारा अतिक्रमण कर सरसों बुवाई कर दी थी लगभग 40 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से तार फें