चन्द्रपुर तहसील क्षेत्र में रेत के अवैध खनन पर खनिज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, छह वाहन ज़ब्त
Sakti, Sakti | Sep 15, 2025 कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश और खनिज अधिकारी के के बंजारे के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने अवैध रेत उत्खनन पर सख्त कार्रवाई की।15 सितंबर को चन्द्रपुर तहसील के महानदी एवं मांड नदी स्थित ग्राम चंदली (कलमा) व परसदा क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए कुल छह वाहनों एक जेसीबी, एक हाईवा और चार ट्रैक्टर – को जब्त किया गया।