बनमनखी: कस्तुरबा आवासीय विद्यालय धीमा की वार्डेन पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया आवेदन
बनमनखी:-कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, धीमा की वार्डेन रानी देवी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्डेन अक्सर छात्रावास से अनुपस्थित रहती हैं, जिसके कारण छात्राओं की निगरानी ठीक से नहीं हो पाती। इसी लापरवाही का नतीजा है कि कई बच्चियां विद्यालय से भाग गईं।