मुंगेली: मुंगेली में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, बिलासपुर जोन बना ओवरऑल चैंपियन
19 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को 5:00 बजे 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह 19 सितम्बर को आयोजित किया गया। शतरंज और नेटबॉल खेलों में पूरे राज्य के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मार्च पास्ट में बस्तर जोन और अनुशासन में सरगुजा जोन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि ओवरऑल चैम्पियनशीप का खिताब बिलासपुर जोन के नाम रहा।